Search

बेरमो: तीन टन अवैध कोयला सहित एक ट्रैक्टर जब्त

Bermo: बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र स्थित गिधिनिया गांव के समीप जंगल से तीन टन अवैध कोयला सहित एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार की सुबह चलाए गए अभियान में एक बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया. थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 3 टन अवैध कोयला भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि जब मौके पर पुलिस पहुंची उसके पहले ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-a-smuggler-arrested-with-more-than-three-kilograms-of-ganja/36003/">रामगढ़:

तीन किलो से ज्यादा गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस का छापेमारी अभियान

थाना प्रभारी ने कहा कि, अवैध कोयले तस्करी के खिलाफ पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चला रखा है. इसके बावजूद भी कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि, थाना क्षेत्र के अंदर कोयला ही नहीं किसी भी तरह का अवैध कारोबार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. मामले में ट्रैक्टर के इंजन व चेचिस नम्बर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध कोयला खान व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-police-arrested-two-miscreants-with-weapons/35974/">रामगढ़:

पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp