Search

बेरमो: गोमिया में मवेशी चराने गई महिला की वज्रपात से मौत

Bermo: गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत हरदियामो ग्राम निवासी रामजी सोरेन की पत्नी उर्मिला देवी (55) की मौत 22 जुलाई को वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. पति रामजी सोरेन ने बताया कि वह बच्चों के साथ तेनुघाट डैम किनारे मवेशी चराने गई थी. उसके साथ बच्चे भी थे. परंतु अचानक दोपहर को गर्जन के साथ बारिश शुरू होने पर उर्मिला ने बच्चों घर भेज दिया और बैल को लेकर आने लगी. इस दौरान वज्रपात की चपेट में उसकी मौत हो गई. आ गई. आनन-फानन में परिजन गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. गोमिया थाना के एसआई संदीप भगत अस्पताल पहुंचे और पूछताछ के बाद पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें:  बेरमो">https://lagatar.in/bermo-use-of-renewable-energy-is-necessary-for-a-better-future/">बेरमो

: अक्षय ऊर्जा का इस्तेमाल बेहतर भविष्य के लिए जरूरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp