Search

बेरमो : कल्याण मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं बना आधार कार्ड, दिव्यांग खुशबू की मौत

आधार नहीं रहने से बंद हो गई थी विवेकानंद पेंशन

Bermo : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के खखंडा गांव की दिव्यांग लडक़ी खुशबू कुमारी की 16 अगस्त की सुबह मौत हो गई. वह हार-पैर से 65 फीसदी दिव्यांग थी. पहले उसे विवेकानंद पेंशन योजना का लाभ मिलता था, लेकिन आधार कार्ड नहीं बनने से पिछले कुछ वर्षों से पेंशन बंद हो गई थी. पिता गिरधारी महतो ने बताया कि वह खेती कर अपनी लाचार पुत्री खुशबू कुमारी (25 वर्ष) का किसी तरह इलाज करा रहे थे. बचपन से ही दिव्यांगता की वजह से वह चलने-फिरने में लाचार थी. हमेशा बिस्तर पर पड़ी रहती थी. पिता ने बताया कि वर्ष 2018 तक खुशबू को पेंशन मिली. इसके बाद आधार कार्ड अनिवार्य होने के चलते पेंशन बंद हो गई, पिता उसका आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते रहे, लेकिन नहीं बना.

मंत्री चंपई ने डीसी को ट्वीट कर भाग की योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया था निर्देश

[caption id="attachment_731910" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/tweet-new-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> चंपई सोरेन का डीसी को किया गया ट्वीट[/caption] पिता ने बताया कि क्षेत्र के एक समाजसेवी ने सूबे के परिवहन एवं कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट  खुशबू की गंभीर हालत के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बोकारो के उपायुक्त को खुशबू कुमारी को समाजिक सुरक्षा व समाज कल्याण की अधिकतम योजनाओं से जोड़ कर ने लाभ दिलाने का आदेश दिया. मंत्री के आदेश के बाद प्रशासन हरकत में आया, लेकिन लाचार खुशबू की बुधवार की सुबह मौत हो गई. इस संबंध में गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि जिला से आदेश मिलने के बाद तीन-चार दिन पहले ही प्रखंड से आधार कार्ड बनवाने की मशीन लेकर ऑपरेटर खुशबू के घर जाकर उसका आधारकार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. 12-15 दिनों में आधार कार्ड बनते ही उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगता. लेकिन अफसोस है कि अब वह नहीं रही. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/giridih-murder-of-a-middle-aged-man-in-rajdhanwar-dead-body-was-thrown-near-nakti-tand/">

गिरिडीह : राजधनवार में अधेड़ की हत्या, नकटी टांड़ के पास फेंका हुआ था शव  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp