Bermo : बेरमो के सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत बंद एनएसडी (मकोली) इंक्लाइंन के समीप चल रहे अवैध कोयला खदानों की डोजरिंग की गई. इस दौरान बोरी में भरे कोयला और तीन साइकिल को भी जब्त किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे. अवैध कोयला के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन, सीसीएल और सीआईएसएफ की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. इलाके में एकाएक छापेमारी होते देख कोयले के अवैध कारोबारी भी अवैध खदान छोड़ कर भाग खड़े हुए. इस दौरान सीसीएल ढोरी प्रबंधन ने अवैध कोयला खदानों को जेसीबी मशीन से डोजरिंग करके बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : शर्तों के साथ डॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक को स्वास्थ्य विभाग ने लिया वापस
अवैध कोयला कारोबारी इस बंद खदान में सुरंग बनाकर कोयला उत्खनन करते हैं और बेचते हैं. पहाड़ के नीचे बने सुरंग में कई बार हादसा भी हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. सीसीएल ढोरी एरिया के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके ने कहा कि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने अवैध कोयले खदान को बंद करने का आदेश दिया है. इस जगह पर अवैध कोयला का उत्खनन किया जा रहा है. शिकायत मिलते ही कार्रवाई करने के लिए पहुंचे हैं. कहा कि जेसीबी से अवैध कोयला सुरंग को बंद कराया गया. अवैध उत्खनन करने वाले भागने में सफल रहे. मौके पर मकोली ओपी प्रभारी अनंत सिंह, सीसीएल के सुरक्षा गार्ड इंचार्ज, उमा शंकर महतो, सुरक्षा प्रहरी मानिक दिगार और कई सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड- बिहार में अब ऐसी कोई जगह नहीं रही, जहां सुरक्षा बलों की पहुंच न हो : डीजी सीआरपीएफ