Search

बेरमो : भूमिपूजन के बाद शिक्षा मंत्री का शिलापट शरारती तत्वों ने उखाड़ा

Bermo : गोमिया प्रखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 6 करोड़ की लागत से बनने जा रहे भवन निर्माण का भूमिपूजन 5 फरवरी की देर शाम स्थानीय विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया था. भूमिपूजन के बाद देर शाम शरारती तत्वों ने शिक्षा मंत्री का शिलापट उखाड़ फेंक दिया. सांसद और विधायक का शिलापट यथावत है. संवेदक थाने में मामला दर्ज कराएगा  भवन निर्माण का शिलान्यास हेमंत सरकार की दूसरे वर्षगांठ पर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऑनलाइन किया था. उसी के बगल में विधायक ने भूमिपूजन किया था. प्रोटोकॉल के अनुसार शिक्षा मंत्री के बगल में सांसद और विधायक का भी शिलापट लगा था. रविवार की सुबह लोग उधर गए तो शिक्षा मंत्री का शिलापट टूटा देखा. गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि शिलापट को शरारती तत्वों ने तोड़ा है. संवेदक थाने में मामला दर्ज कराएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=236689&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : वेदांता की अस्थाई कोविड अस्पताल का एमओयू खत्म [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp