Bermo : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिये गये. चुनाव चिह्न मिलने के बाद वे सोशल मीडिया में अपने अपने सिम्बल के साथ प्रचार में जुट गए. जिला परिषद, मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया. गोमिया प्रखंड के 242 मुखिया पद के प्रत्याशियों को उनके नाम के प्रथम अक्षर, नाम के प्रथम अक्षर के बाद वाले अक्षर, अगर नाम में पूर्णतः समान पाये जाने पर नामांकन तिथि इत्यादि को आधार बनाकर क्रम संख्या निर्धारित कर चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया है. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-under-secretary-wrote-to-jbvnl-md-on-power-crisis/">बेरमो:
बिजली संकट पर अवर सचिव ने जेबीवीएनएल एमडी को लिखा पत्र वहीं इस बार मुखिया पद के चुनाव चिह्नों में प्रथम स्थान में सेब, द्वितीय स्थान पर गुब्बारा सहित क्रमशः बल्लेबाज, बेल्ट ,दूरबीन, आदमी व पाल युक्त नौका, ब्रेड टोस्टर, ब्रुश, केलकुलेटर, शिमला मिर्च, फुल गोभी, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोर्ट आदि 24 प्रकार के छाप चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए हैं.वहीं गोमिया प्रखंड के बड़की सिधाबारा पंचायत में सर्वाधिक प्रत्याशियों की संख्या 14 रही,जहां चौदहवें क्रम संख्या के अनुसार चौदहवें नम्बर के प्रत्याशी को कोर्ट छाप दिया गया. वहीं इसके बाद साड़म पूर्वी में 13 , टीकाहरा पंचायत में 12, सियारी में 11, करीखुर्द में 10, पचमो, तिलैया, गोमिया ,साड़म पूर्वी, झिरके व कोदवाटांड़ में 9, हुरलूंग,लोधी खम्हरा व ससबेड़ा पूर्वी में 7, चतरोचट्टी बड़की चिदरी, चुट्टे, पलिहारी गुरुडीह, स्वांग दक्षिणी व महुआटांड में 6, ससबेड़ा पूर्वी, कथारा, बांध, सरहचिया, होसिर पूर्वी, बारीडारी व धवैया में 5, हजारी,स्वांग उत्तरी,होसिर पूर्वी, तुलबुल तथा ललपनिया में 4 एवं कुंदा ,कंडेर व बड़कीपुनू में 3 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आबंटित किये गये हैं. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-nitish-cabinet-meeting-stamped-on-13-proposals/">बिहारः
नीतीश कैबिनेट की बैठक, 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर इस संबंध में मुखिया पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि पंचायत चुनाव को तीन सत्रों में विभाजित किया गया है.जिसमें शनिवार से दूसरे सत्र के मतदान प्रक्रिया की तैयारी शुरू की जाएगी.जिसमें प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार प्रसार के लिए स्वीकृति देने का काम,व्यय पंजी का संधारण आदि का काम किया जाएगा. इसी प्रकार प्रखंड के वार्ड सदस्य के 850 प्रत्याशियों में 178 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं और 672 प्रत्याशियों का चुनाव मतदान से होना है.जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड में 1लाख 72 हजार 211 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे.जिसमें से 90 हजार 107 पुरूष मतदाता एवं 82 हजार 107 महिला मतदाता हैं. [wpse_comments_template]
बेरमो: चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रत्याशी निकले प्रचार में

Leave a Comment