फूल तोड़ने गयी थी
जानकारी के अनुसार एक नाबालिग बच्ची सुबह सुबह पूजा के लिए फूल तोडने घर से निकली थी. बच्ची घर के पास के रमेश अग्रवाल के घर फूल तोड़ने गयी. तभी वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा. बच्ची ने इसका विरोध किया. उसी समय उधर से एक अन्य व्यक्ति गुजर रहा था. उस व्यक्ति को देख आरोपी ने उस बच्ची को छोड़ दिया. बच्ची भागकर घर गई और अपने परिजन को उक्त घटना के बारे में बताई. बच्ची के माता पिता जल्द ही गांधीनगर थाना पहुंचे. इसे भी पढ़ें- वाराणसी">https://lagatar.in/a-direct-challenge-to-pm-modi-in-varanasi-today-priyanka-gandhis-kisan-nyay-rally/">वाराणसीमें पीएम मोदी को सीधी चुनौती, आज प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली
थाने में शिकायत
उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस को आरोपी की हरकत की जानकारी दी. गांधीनगर थाने में बच्ची के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया. इस संबंध में सबइंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. इसे भी पढ़ें- क्या">https://lagatar.in/will-modi-still-retain-his-minister-of-state-for-home/">क्यामोदी अपने गृह राज्यमंत्री को अब भी साथ में बनाए रखेंगे? [wpse_comments_template]
Leave a Comment