Bermo: सीसीएल के ढोरी एरिया अंतर्गत एसडीओसीएम (कल्याणी) में गुरुवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2022 शुरू हुआ. इस अवसर पर पीओ कुमार सौरभ ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह सुरक्षा का उत्सव है. इसके तहत लोगों को सुरक्षा के महत्व को समझाया जाता है. उन्होंने कहा कि खदान में घटना न हो, उसके लिए सुरक्षा के जो नियम हैं उनका पालन दक्षता के साथ करना है. पीओ ने कहा कि कोयला खनन प्रक्रिया में सुरक्षा (सेफ्टी) को लागू करने में हमारा सामूहिक प्रयास जरूरी है. इस अवसर पर कर्मियों ने शपथ ली कि वे सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए अपने आपको समर्पित करेंगे. सभी संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने का प्रयत्न करेंगे. सुरक्षा शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि वे शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. कहा कि पिछले वर्ष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिपार्टमेंटल कोयला का उत्पादन लक्ष्य से दोगुना हासिल किया. जो पूरे सीसीएल में रिकॉर्ड है.
इसे भी पढ़ें- गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह
और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस टीम सेफ्टी मानकों का निरीक्षण करेगी
पीओ ने कहा कि 7 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022 तक चलने वाले वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान उच्च स्तरीय टीम कोयला खदानों का जायजा लेने पहुंचेगी. टीम सेफ्टी मानकों का निरीक्षण करेगी. इस रिपोर्ट के आधार पर कंपनी में सेफ्टी से जुड़े सुधार किए जाएंगे. नए कदम उठाए जाएंगे. मौके पर वरीय मैनेजर शैलेश प्रसाद, सेल ऑफिसर एसके गुप्ता, सेफ्टी ऑफिसर रविंद्र रवि, ब्लास्टिंग ऑफिसर विवेक कुमार, सहायक अभियंता (सिविल) बीजे सरकार, श्रमिक नेता चंद्रशेखर महतो, जितेंद्र दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन, दिनेश मंडल, कुंदन कुमार, दिलीप प्रसाद, एसबी सिंह, बाल्मीकि यादव, एसएन मिश्रा, उमेश चंद्र, केके पासवान और मनोज शर्मा मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/sharad-pawar-met-modi-said-attaching-sanjay-rauts-property-is-injustice/">मोदी
से मिले शरद पवार, बोले- संजय राउत की संपत्ति कुर्क करना अन्याय है [wpse_comments_template]
Leave a Comment