Search

बेरमो : मेगा कंप्यूटर प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Bermo :  गोमिया प्रखंड के स्वांग वनबी स्थित जागृति कंप्यूटर सेंटर में मेघा डिजिटल कंप्यूटर प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर आशीष खाखा, थाना प्रभारी राजेश रंजन, मौजूद थे. कंप्यूटर सेंटर के निदेशक बिनोद कुमार यादव व अन्य अतिथियों ने आगत अथितियों का स्वागत किया. इस दौरान अव्वल आने वाले 15 विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ महतो ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा काफी महत्व रखता है और इसके बिना ज्ञान अधूरा है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-factions-clashed-in-jorapokhar-bricks-and-stones-ran-fiercely-police-chased-away-the-crowd/">धनबाद

: जोड़ापोखर में दो गुट भिड़े, जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

"शिक्षा के बल पर ऊचांइयों को पाया जा सकता है"

बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में उनकी इच्छा का ध्यान रखना जरूरी है और वे जिस विषय पर रुचि रखते हों, उन्हीं विषय की शिक्षा दिए जाने की आवश्यकता है. कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है और शिक्षा के बल पर ही ऊचांइयों को छुआ जा सकता है. उन्होंने जागृति कंप्यूटर सेंटर को आधुनिक कंप्यूटर सेट लगाने के लिए विधायक मद से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की. इसके पूर्व सेंटर के बच्चों द्वारा अतिथियों के स्वागत में कई नृत्य प्रस्तुत किये गए. मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार, एसओपी जयंत कुमार, बबलू तिवारी, राजेश विश्वकर्मा, केदारनाथ स्वर्णकार,नकुल यादव,बृजनंदन सिंह, मुखिया रीना सिंह, बलराम रजक, सपना कुमारी, शांति देवी,तारामणि देवी, बंटी उरांव, बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह व चमेली देवी, पंसस सैफ अली,चंदना डे,रीता मिंज,गुलाबचंद्र,शिवशंकर दुबे, राजकुमार मंडल,बबलू पांडेय, चंदन कुमार, शंकर पासवान, राजकुमार यादव, महेश स्वर्णकार, रोहित यादव, सुधीर सिंह, विजय यादव आदि उपस्थित थे. मंच संचालन मो. सफ़रोज खान व धन्यवाद ज्ञापन सेंटर के निदेशक बिनोद कुमार यादव ने किया. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-citu-submitted-a-memorandum-to-the-president-through-the-deputy-commissioner/">जमशेदपुर

: सीटू ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_temp.ate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp