पंसस पद के लिए 105 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
आम जनता की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत हैं तो अपराधकर्मियों की हिम्मत बढ़ी हुई है. संतरी से मंत्री तक, और चौकीदार से अधिकारी तक सभी उगाही में व्यस्त हैं. उन्हें राज्य की कानून व्यवस्था एवं आम जनता की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश में सिर्फ़ गुंडों,अपराधियों, दलालों, एवं बिचौलियों की सरकार है. पूरे राज्य में लूट मची है. इस सरकार को उखाड़ कर फेंकना होगा, तभी राज्य ट्रैक पर लौट पायेगा. पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि राज्य और जनता की हिफाज़त करना भाजपा का धर्म और नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए पार्टी सड़कों पर उतरकर ऐसे ही आवाज़ उठाएगी. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-doubts-about-sc-st-reserved-seats-in-panchayat-elections-other-castes-including-bhokta-are-not-getting-benefits/">बेरमो:पंचायत चुनाव में एससी,एसटी आरक्षित सीटों को लेकर संशय,भोक्ता सहित अन्य जातियों को नहीं मिल रहा लाभ
रघुवर दास सरकार ने अंकुश लगाया था
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में जहां उग्रवादियों और अपराधकर्मियों पर अंकुश लगा था. वहीं अब हेमंत सरकार में ये फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हेमंत सरकार ने युवा, महिला, किसान, मजदूर सभी को निराश किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी वसूली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वसूली की हद तो तब हो गयी जब राज्य के मुख्यमंत्री भी इसमें पीछे नहीं रहे. सीएम ने अपने नाम से खनन पट्टा ले लिया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-105-candidates-filed-nomination-for-the-post-of-pansus/">कोडरमा:पंसस पद के लिए 105 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Leave a Comment