Search

बेरमो : बेबी देवी ने नावाडीह प्रखंड चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

जगरनाथ महतो के अधूरे सपने को पूरा करने  के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद

Nawadih : झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने 22 अगस्त मंगलवार को नावाडीह प्रखंड चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो के 18 वर्षो की जनसेवा के परिणाम स्वरूप डुमरी नावाडीह व चन्द्रपुरा की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है. जनता के आर्शीवाद से वह झारखंड विधानसभा पहुंचेंगी. उन्होंने कहा कि डुमरी में जगरनाथ महतो के अधूरे सपने को पूरा करने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जन समर्थन को देख घबरा गए हैं. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ,सचिव जयनारायण महतो ,प्रमुख पूनम देवी ,अनिल अग्रवाल , मन्टु यादव ,बालेश्वर महतो ,बीस सुत्री अध्यक्ष वृजलाल हंसदा,प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो ,सचिव सोनाराम हेम्ब्रम ,मुखिया संध के सचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा, मुखिया देवेन्द्र महतो, पंसस जयनाथ रजक, भरत दास, कांग्रेस अध्यक्ष इमरान अंसारी, राउफ अंसारी, महबूब आलम, राधानाथ सोरेन,  टेकलाल चौधरी, तारो महतो, तापेश्वर महतो, अयोध्या महतो, राजेन्द्र यादव, प्यारेलाल महतो, भुवनेश्वर महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp