बेबी देवी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने तेलो में की जनसभा
Bermo : चंद्रपुरा के तेलो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार झारखंड की जनता के लिए लगातार विकास कार्य कर रही है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रही है. हमारी सरकार बहुत सारे उप चुनाव देखे हैं और अधिकांश में यूपीए वर्तमान में इंडिया गठबंधन की जीत हुई. डुमरी का उपचुनाव भी हम जीतेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो ने क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किए हैं, वह यहां की जनता जानती है. उनकी धर्मपत्नी व झामुमो इंडिया की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत ही जगरनाथ दा को सही श्रद्धांजलि होगी. तेलो के कोचाटांड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने इस राज्य को दोनों हाथों से लूटा है पर अब उनकी नहीं चल रही. राज्य की जनता यदि सचेत रही तो इंडिया गठबंधन आने वाले चुनाव में भाजपा-आजसू को पानी पिलाएगी.झारखंड देश का पहला राज्य जहां सभी बुजुर्गों को मिलता है पेंशन
[caption id="attachment_741029" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> चुनावी सभा में जुटी लोगों की भीड़[/caption] मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है. प्रखंड के अधिकारी गांवों जा कर ग्रामीणों की परेशानियों को सुन रहे है. सर्वजन पेंशन के तहत गांव के हर जरूरतमंद को पेंशन से जोड़ा गया है. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सभी बुजुर्गों को पेंशन देती है. हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो राज्य सहित डुमरी विधानसभा की जनता के सेवा में लगे रहे. उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और कोरोना काल में गरीब से लेकर सभी नागरिकों की सेवा करते हुए हमलोगों के बीच से चले गए. अब डुमरी विधानसभा की जनता को अपना फर्ज निभाते हुए सच्ची श्रद्धांजलि देने का वक्त आया है. सभा को मंत्री बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी, विधायक मथुरा महतो, कुमार जयमंगल आदि ने भी संबोधित किया. यह">https://lagatar.in/bokaro-hemant-soren-has-no-right-to-remain-in-power-salkhan/">यह
भी पढ़ें: बोकारो : हेमंत सोरेन को सत्ता में बने रहने का हक नहीं – सालखन मुर्मू [wpse_comments_template]
Leave a Comment