Bermo: जरीडीह थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल बैंक कर्मी रामजी राम की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि 20 अप्रैल को बोकारो-रामगढ़ एनएच 23 पर कल्याणपुर के पास कैश वैन की बाइक से टक्कर हो गई थी. इसमें बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गयी थी. इसमें चार लोग घायल हो गए थे. घायलों को बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया था. बैंक कर्मी रामजी राम का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा था. आज उनकी मौत हो गयी. मृतक गोमिया बैंक ऑफ इंडिया में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था. मृतक गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म ग्राम का निवासी था.
इसे भी पढ़ें- यूरोप दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी
जानकारी के अनुसार जरीडीह थाना क्षेत्र के हरदी हरिडीह निवासी दीपक कुमार सिंह और उनकी मां धरमी देवी बाइक से बैंक ऑफ इंडिया गये थे. वहां से पांच हजार रुपए निकालने के बाद बारू गांव जा रहे थे. इसी बीच कल्याणपुर (बलुवाडीह) के पास तेजी से आ रही बैंक कैश वैन और बाइक की टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटे दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी. दूसरी ओर बैंक कैश वैन में सवार चालक के अलावा तीन अन्य बैंक कर्मी घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- जर्मनी के बाद डेनमार्क पहुंचे मोदी, व्यापार गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे
[wpse_comments_template]