Bermo : गोमिया प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में 25 फरवरी को बैठक हुई. बैठक में बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार समेत आंगनबाड़ी सेविका व सहिया मौजूद थी. बैठक में बीडीओ ने कहा कि 27-28 फरवरी व 1 मार्च को प्रखंड के निर्धारित बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो का ड्राप दिया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 फरवरी को प्रभात फेरी निकालकर पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. बैठक में लक्ष्य के अनुसार कार्य करने वाले कर्मियों को प्रखंड प्रशासन की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. जो कर्मी कार्य में सुस्ती बरतेंगे उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. बैठक में गोमिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है. इस अभियान के लिए प्रखंड में 298 बूथ बनाए गए हैं और इस कार्य में 596 लोगों को लगाया गया है. 10 बूथों पर एक-एक सुपरवाइजर को जिम्मेवारी दी जाएगी. बच्चों को पल्स पोलियो का ड्रॉप देते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हाथों में दस्ताना व मास्क का लगाना आवश्यक है. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, सीडीपीओ अल्का रानी समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=254403&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : 6 मार्च को तेलीडीह विस्थापित हाईस्कूल मैदान में खतियान महाजुटान [wpse_comments_template]
बेरमो : पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर बीडीओ ने की बैठक

Leave a Comment