Bermo : फुसरो-जैनामोड़ सड़क पर वाहन चालक सावधान होकर ड्राइविंग करें. आपकी लापरवाही मौत का कारण बन सकती है. विगत दुर्घटना के आंकड़ें बता रहे हैं कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अब तक कई मौतें इस सड़क मार्ग पर हो चुकी है. अच्छी होने के कारण इस सड़क मार्ग पर चालक बेकाबू होकर ड्राइविंग करते हैं. विगत एक माह के दरम्यान बड़े वाहनों की चपेट में आने से कई बाइक सवारों की मौत हो चुकी है. 3 नवंबर को फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप एक बेकाबू ट्रक ने फुसरो निवासी बाइक सवार छोटू ठाकुर को टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. 24 नवंबर को जरीडीह थाना अंतर्गत तांतरी के समीप एलपीजी व सीमेंट लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक संख्या जेएच 09 एजी 4372 ने जोरदार टक्कर मार दिया. हालांकि इस भीषण हादसे में तीनों वाहन चालक और खलासी सुरक्षित बच गए. पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी पिपराटांड़ के समीप 22 दिसंबर को एक ट्रक के कुचले जाने से बेरमो के बैदकारो निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई. 3 दिसंबर को जैनामोड़ फोरलेन में हुई सड़क हादसे में पिछरी खेरहो निवासी संतोष ठाकुर की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. 3 दिसंबर को ही जरीडीह थाना अंतर्गत खूंटरी के समीप टैंकर की चपेट में आने से सुभाष नगर फील्ड क्वारी निवासी दीपू वर्मा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-illegal-business-of-coal-continues-indiscriminately/">बोकारो
: कोयले का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी [wpse_comments_template]
बेरमो : फुसरो-जैनामोड़ सड़क पर सावधान होकर करें ड्राइविंग

Leave a Comment