Search

बेरमो : सांप्रदायिकता के ख़िलाफ मुखर रहे भगत सिंह

Bermo : गोमिया के स्वांग स्थित माकपा कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस मनाया गया. माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, सीटू नेता प्रदीप विश्वास व माकपा के राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो सहित अन्य नेताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत आज की वर्तमान परिस्थिति में प्रेरणा का स्रोत है. भगत सिंह ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए न केवल भारत को आजाद कराना चाहते थे बल्कि वह भारत में एक शोषण विहीन समाज की स्थापना करना चाहते थे. भगत सिंह सांप्रदायिकता और धार्मिक अंधविश्वास के खिलाफ डटकर आवाज बुलंद करते रहे. इसीलिए आज भगत सिंह युवाओं व छात्रों के प्रेरणादायक हैं. कार्यक्रम में माकपा व सीटू नेता राकेश कुमार, विनय महतो, विनय स्वर्णकार, लखन महतो, शंकर प्रजापति, अजय कुमार, योगेंद्र प्रजापति, सोनाराम टूडू, केशच कमार, टेकलाल गोस्वामी, सुगन यादव, मोहन महतो आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-people-arrived-to-see-bhagat-singh-at-the-kapat-ghat-of-damodar-river/">यह

भी पढ़ें : बोकारो : दामोदर नदी के कपाट घाट पर भगत सिंह को देखने पहुंचे लोग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp