Bermo : बेरमो प्रखंड के वैदकारों पश्चिमी पंचायत के जयनगर बस डिपो में बोकारो जिला भीम आर्मी की बैठक 27 अप्रैल को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि यह संगठन दबे कुचले समाज की आवाज है. पूरे देश में जहां भी गरीबों की आवाज दबाई जाती है वहां यह संगठन मुखर होकर उनकी आवाज उठाती है. संगठन के हर कार्यकर्ता संविधान का अनुपालन करते हैं. बेरमो प्रखंड के सभी पंचायतों में संगठन को मजबूत किया जाएगा. संगठन में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता भीम आर्मी के बेरमो प्रखंड प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष ललन राम ने किया. बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष ललन राम समेत मनोज शर्मा, नकुल रविदास, राजेंद्र रविदास, उमेश भुईयां, मोहन रविदास, माधव रविदास, सुरज कुमार, लक्ष्मण गौड़, राजकुमार गौड़, प्रेमलाल पासी, अजय रविदास, गोपी पासी, सीता देवी, सुमित्रा देवी, कुंती देवी, साधना देवी, सविता देवी, शकुंतला देवी मौजूद थी.
यह भी पढ़ें : बेरमो : खदान में सुरक्षा इंतज़ामों पर सेफ़्टी बोर्ड नाखुश
[wpse_comments_template]