पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया अभियान, एसपी ने ग्रामीणों का जीता दिल
छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगी- थाना प्रभारी
वहीं बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में सीसीएल सुरक्षा कर्मियों के साथ टीम बनाकर अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में गलत एवं अवैध कार्य नहीं चलने दिया जाएगा. अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगी. वहीं इस मामले में अवैध कोयला तस्करों को चिन्हित कर मामला दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनूप कुमार सिंह एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार संयुक्त रूप से कर रहे थे, जबकि छापेमारी में सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी महामाया पासवान, मनोज कुमार सुंडी सहित अन्य पुलिस एवं सीसीएल के सुरक्षाकर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-cyber-criminals-created-fake-facebook-account/">बोकारो: साइबर अपराधियों ने बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, लोगों से सतर्क रहने की अपील [wpse_comments_temp.ate]

Leave a Comment