Bermo: फुसरो - जैनामोड़ मुख्य मार्ग के पिछरी पिपराटांड के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना 22 दिसंबर की देर शाम की है. बेरमो के बैदकारो निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा जैनामोड़ की ओर से अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच पिछरी पिपराटांड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद भीड़ जमा हो गई . मृतक का बाइक व शव सड़क के बीचोबीच पड़ा था. लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेरमो और पेटरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. भीड़ को समझा -बुझाकर जाम हटायाऔर शव को अपने कब्जे में ले लिया. जितेंद्र मिश्रा बालीडीह में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करते थे . वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे . यह भी पढें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-three-illegal-coal-laden-trucks-caught-in-mugma/">निरसा
: मुगमा में पकड़े गए तीन अवैध कोयला लदे ट्रक [wpse_comments_template]
बेरमो : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Leave a Comment