Bermo: गोमिया के कथारा झिरकी मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना कथारा अस्पताल के पास सोमवार देर शाम को हुई. जानकारी के अनुसार बांध के दुधमटिया ग्राम निवासी संतोष रविदास अपनी बाइक से कथारा मुख्य चौक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. इसमें वे घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-of-ichagarh-seen-in-the-closing-match-of-ipl-2022-at-narendra-modi-stadium-ahmedabad/">चांडिल
: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल के समापन मैच में दिखा ईचागढ़ का छऊ डांस जहां डॉ निशा टोप्पो ने संतोष का प्राथमिक इलाज कर बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार संतोष के सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे. मरीज के बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की तैयारी में जुट गये. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-took-12-percent-people-out-of-poverty-line-in-8-years-nadda/">मोदी
सरकार ने 8 साल में 12 फीसदी लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला : नड्डा [wpse_comments_template]
बेरमो: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

Leave a Comment