Bermo : फुसरो बाजार स्थित पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में बुधवार 19 अप्रैल को दिवंगत भाजपा नेता सह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष कपिल देव सिंह उर्फ गांधी जी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उनके आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. उपस्थित नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह ने किया. पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, डॉ.उषा सिंह और अर्चना सिंह ने कहा कि वे हमेशा गरीबों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते थे.
मौके पर समाजसेवी लाल सिंह, युवा व्यवसायी संघ के आर उनेश सहित वैभव चौरसिया, भरत वर्मा, रोहित मित्तल, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, दीपक गिरी, अजय गिरी, विवेश सिंह, सुमन कुमारी, दीनबधु पाण्डेय, अनिल गुप्ता, ओम शंकर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
अभिभावक स्वरूप थे कपिलदेव सिंह उर्फ गांधी : गोवर्धन रविदास
भाजपा नेता कपिल देव सिंह के निधन पर भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) कमिटी सह सीटू ढोरी एरिया कमिटी ने भी सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. ज़िला अध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने कहा कि कपिल देव सिंह बहुत मिलनसार व्यक्ति थे. राजनीति व ट्रेड यूनियन की गतिविधियों पर उनकी बेहतर समझ थी.

कार्यक्रम में भीम आर्मी बोकारो जिला उपाध्यक्ष ललन राम, मेघू दिगार, धरम घासी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दास, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष सोहनलाल मांझी, मनोज शर्मा,किशोरी शर्मा, फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास, सचिव बिट्टू कुमार घासी, मानवेल जार्ज, चन्द्रपुरा प्रभारी शशी कुमार, जिला सदस्य नेपाल दास, अजय कुमार, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष पिंटू कुमार दास, सचिव लखनारायण तूरी, अनिल पाल सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
[wpse_comments_template]