Search

बेरमो : यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी- दीपक प्रकाश

Bermo : भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने 26 फरवरी को फुसरो स्थित पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के आवासीय कार्यालय में हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड मे आपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था की चरमराई स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया सकता है कि रात में एक जिले से दूसरे जिले की यात्रा करना जीवन के लिए खतरा साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों की लूट-खसोट जारी है. राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में पिछड़ रही है. देश के 5 राज्यों के चुनाव में भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है. यूपी में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा देश में बोली जाने वाली सभी भाषाओं का सम्मान करती है. जबकि राज्य सरकार ने झारखंड के सभी जिलों में उर्दू को वोट बैंक की राजनीति के लिए क्षेत्रीय भाषा की सूची में शामिल किया है. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को सरकार वसूली अभियान में लगा रखी है और उसे औजार की तरह इस्तेमाल कर रही है. हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में लीन है. राज्य की महिलाएं असुरक्षित हैं. युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. बालू, गिट्टी और कोयले की दिनदहाड़े चोरी हो रही है. पूर्व सांसद के आवास से निकलकर दोनों नेता डीवीसी बेरमो माइंस पहुंचे और दिवंगत भाजपा नेता कपिल देव सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहां से निकलकर दोनों नेता भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी के आवास पहुंचे. वहां पहुंचने पर दोनों नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे, बोकारो विधायक विरंचि नारायण, जिलाध्यक्ष भरत यादव, जिला मंत्री विक्रम पांडे, वरीय नेता डॉक्टर प्रहलाद वर्णवाल, लीला देवी, मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह समेत अन्य मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=255155&action=edit">यह

भी पढें : बेरमो : डैम में डूबने से महिला की मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp