में बिजली संकट, ऊर्जा मंत्री ने कहा- 1000 मेगावाट की हो रही कमी
मृतक सीसीएल गोविंदपुर में कार्यरत था
जानकारी के अनुसार मृतक सीसीएल गोविंदपुर में कार्यरत था. मृतक के दो बेटे और चार बेटी है. सभी बच्चे शादीशुदा हैं. मृतक स्वांग पुराना माइंनस क्वार्टर में रहता था. वैसे मृतक गोमो आमटांड का निवासी है. मृतक क्वार्टर में अकेले रहता था. शव को देखने से आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-29-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।29 APR।एक्शन के मूड में CM हेमंत।CAG रिपोर्ट में गड़बड़ी का खुलासा।हेमंत मां को लेकर गए हैदराबाद।कश्मीर से आंध्र तक बिजली संकट।शाहीनबाग फिर सुर्खियों में।समेत कई खबरें और वीडियो।
आत्महत्या करने की आशंका जतायी जा रही है
पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अलबता आत्महत्या के कई कारण बताये जा रहे हैं. सुंदर रविदास सीसीएल में जरूर काम करता था, लेकिन सूदखोर के चंगुल में रहने के कारण परेशान रहता था. पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें - पर्यटन">https://lagatar.in/jharkhand-news-fraud-with-the-tourism-department-the-company-that-took-the-tender-someone-else-got-the-bill-payment/">पर्यटनविभाग के साथ धोखाधड़ी, टेंडर लेने वाली कंपनी कोई और, बिल पेमेंट हुआ किसी और को [wpse_comments_template]

Leave a Comment