Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल ढोरी खास के 3 नंबर खदान में एक अज्ञात युवक का शव पानी में तिरता मिला. शव की सूचना मिलते ही वहा लोगों की भीड़ जमा हो गई. जल्द ही इसकी सूचना बेरमो पुलिस को दी गयी. सूचना पर थाना के एसआई गुलशन कुमार, मुस्ताक अहमद, रमाकांत गुप्ता और राधेश्याम सहित कई अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बेरमो पुलिस को शव को निकलवाने में काफी परेशानी हुई. काफी दिन हो जाने के कारण शव से दुर्गंध आ रही थी. बड़ी मुश्किल से शव को खदान से बाहर निकाला गया. बेरमो पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया. पुलिस ने बताया कि शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव 4 से 5 दिन पूर्व का है. पानी में काफी दिन तक रहने के कारण शव क्षत विक्षत हो गया है. इसे भी पढ़ें- बॉक्स">https://lagatar.in/the-magic-of-hindi-cinema-is-not-working-at-the-box-office-souths-films-have-won/">बॉक्स
ऑफिस पर नहीं चल रहा हिंदी सिनेमा का जादू, साउथ की फिल्मों ने मारी बाजी उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के ढाको बस्ती का एक व्यक्ति कुछ दिन से लापता है. पुलिस पहचान के लिए उसके परिजनों को बुलाया. शव देखने के बाद वे उसकी पहचान नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति यह नहीं है. पोस्टमार्टम के बाद शव को बोकारो जनरल हॉस्पिटल के मॉर्चरी रूम में शिनाख्त के लिए रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-presidential-election-voting-begins-pm-modi-casts-his-vote/">उपराष्ट्रपति
चुनाव : मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट [wpse_comments_template]
बेरमो: पानी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment