Search

बेरमो : ठंड से बचने के लिए जलाई बोरसी, जल कर रिटायर्ड सीसीएल कर्मी की मौत

Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी स्टाफ क्वार्टर डिस्पेंसरी के समीप सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी परशुराम सिंह की मौत आग की चपेट में आने से हो गई. बताया जाता है कि वह दो वर्ष से बीमार चल रहे थे. 01 फरवरी की रात को वह घर पर अकेले थे. घर पर बोरसी जली हुई थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बोरसी की आग की चपेट में आने से यह हादसा हुआ होगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेरमो थाना पुलिस पहुंची और अवशेष को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति घर में अकेले सोए थे और घर में ठंड से बचने के लिये बोरसी जलायी गयी थी. देर रात को बोरसी से आग लग गयी और वह जिंदा जल गए. वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, भाजपा नेता दिनेश सिंह, श्रमिक नेता गणेश मल्लाह सहित दर्जनों लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस से पूछने पर बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-two-students-of-dav-swang-selected-for-inspire-award/">बेरमो

: इंस्पायर अवार्ड के लिए डीएवी स्वांग के दो विद्यार्थियों का चयन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp