Bermo : बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के कारीपानी जंगल में 27 फ़रवरी से अवैध सुरंगों के मुहाने को बुलडोजर चला कर बंद किया जा रहा है. अवैध कोयला खनन के लिए कोयला तस्करों ने ये सुरंग बनाए थे. कोयला तस्कर इन सुरंगों के जरिए खनन कर मंडियों में कोयले की सप्लाई किया करता था. प्रशासन की निगाह इन सुरंगों पर थी. कोयले की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सुरंगों के मुहाने को बुलडोजर से बंद किया जा रहा है. सुरंगों को बंद गोमिया के अंचल अधिकारी संदीप अनुराग टोपनो और जगेश्वर विहार थाना प्रभारी कन्हैया राम के नेतृत्व में किया जा रहा है.
बता दें कि 1 फरवरी को बोकारो एसपी ने बेरमो के करगली में सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ सीसीएल खदानों में कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए बैठक की थी. उसी निर्णय के तहत सुरंगों को बंद कर कोयला तस्करी रोकी जा रही है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : तीन दिवसीय प्लस पोलियो अभियान शुरू
[wpse_comments_template]