में तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने उस घर को उड़ाया, जिसमें आतंकी छिपे थे
बुंडू पंचायत को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं
इसके पहले भी बुंडू पंचायत को कई राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. जिसमें वर्ष 2017 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार है. बुंडू पंचायत को मुख्यमंत्री स्मार्ट विलेज योजना प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. इस संबंध में मुखिया अजय सिंह ने कहा कि पंचायत के सभी लोगों की भागीदारी के वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है. लगातार दूसरी बार बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार मिलना पंचायत के लिए गौरव की बात है. इसे भी पढ़ें -गोड्डा:">https://english.lagatar.in/godda-district-coordinators-demand-huge-amount-for-connecting-hospitals-with-ayushman-yojana-chief-medical-officer-mourns/44638/">गोड्डा:जिला कॉर्डिनेटर आयुष्मान योजना से अस्पतालों को जोड़ने के लिए मांगते हैं मोटी रकम, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शोकॉज
बच्चे आने वाले राष्ट्र के निर्माता हैं
उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच काम करना अच्छा लगता है. बच्चे आने वाले राष्ट्र के निर्माता हैं. बाल हितैषी पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना निश्चित तौर पर खुशी की बात है. आज फिर से एक बार बुंडू पंचायत की जीत हुई है. आज फिर से एक बार बुंडू नंबर 1 बना है जिसमें हमारे सभी स्वास्थ्यकर्मियों, शिक्षकों और पंचायत से शुरू सभी पदाधिकारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इसे भी पढ़ें -सचिन">https://english.lagatar.in/sachin-tendulkar-admitted-in-hospital-tweeted-informationcorona-was-infected-on-27-march/44632/">सचिनतेंदुलकर अस्पताल में भर्ती, ट्वीट कर दी जानकारी, 27 मार्च को हुए थे कोरोना संक्रमित
हर स्तर पर बच्चों की बेहतरी के लिए काम हुआ है
मुखिया अजय सिंह ने कहा कि हर स्तर पर बच्चों की बेहतरी के लिए काम हुआ है- पंचायत में एक भी बच्चा ऐसा नहीं है जिसका टीकाकरण नियमित न हुआ हो. यानी सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण होता है. इसकी दर 100 फीसदी है.
- पंचायत में 98% सुरक्षित प्रसव होता है
- जन्म- मृत्यु के आंकड़े 2010 से 100% अपडेट है
- धात्री महिलाओं का टीकाकरण 100%
- गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण 100%
- ड्रॉप आउट की दर नगण्य है
- बाल विवाह मुक्त पंचायत
- स्कूली बच्चों को उपस्थिति
- आंगनबाड़ी की क्रियाशीलता
- स्कूलों में स्वच्छता एवं बेहतर उपलब्ध संसाधन
- बेहतर ग्रामसभा एव बेहतर ग्रामीणों को उपस्थिति
- स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक एव उनकी उपस्थिति नियमित 13 सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी में एक्वा गार्ड
- स्कूल आंगनबाड़ी में पैड बैंक, साबुन बैंक, इन सारे बिंदुओं पर तीन स्तर पर जांच के उपरांत घोषणा बुंडू पंचायत को अवार्ड देने की घोषणा हुई है.
Leave a Comment