Search

बेरमो : फ्लोरेंस बारला को स्पॉन्सर करेंगे व्यवसायी चंदन साहू

Bermo : बोकारो थर्मल के जाने-माने व्यवसायी चंदन कुमार साहू अंतरराष्ट्रीय एथलीट फ्लोरेंस बारला को अगले 6 साल तक स्पॉन्सर करेंगे. फ्लोरेंस बारला को चेक सौंपते हुए उन्होंने कहा कि 2028 में होने वाले ओलंपिक में भाग लेने के लिए फ्लोरेंस बारला को प्रशिक्षण व भरण-पोषण के लिए प्रति महीने 5 हजार रुपया देंगे. उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस जैसी खिलाड़ी देश के लिए पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करें. बारला को 6 साल के लिए स्पॉन्सर करने पर भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी बोकारो थर्मल की सचिव आशु भाटिया ने चंदन साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है. वर्तमान में फ्लोरेंस बारला भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. आभार व्यक्त करने वालों में भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के अध्यक्ष विजय भाटिया, कोषाध्यक्ष गौतम चंद्र पाल, सलाहकार अशोक कुमार महतो, सदस्य बालमुकुंद प्रजापति व गंगाधार यादव और कोच विपिन कुमार शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=234743&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : भोजपुरी-मगही मामले में आजसू ने दी आंदोलन की चेतावनी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp