Bermo : बेरमो थाना क्षेत्र के करगली बाजार में रविवार 21 मई की शाम तेज़ रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार घुटियाटांड स्थित सीनियर क्वार्टर के निवासी अजय कुमार घायल हो गया. वहीं कार अनियंत्रित होकर एक घर के दीवार से टकराकर पलट गई. घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर बेरमो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार व बाइक को ज़ब्त कर थाने ले गई. एक ऐससे ही दूसरे हादसे में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में एक अर्टिका कार डिवाइडर से टकरा गई. वह गोमिया से फुसरो वापस लौट रही थी.
यह भी पढ़ें : बेरमो : सुरक्षा को लेकर खान महानिदेशालय व कोल प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप