Bermo : सड़क दुर्घटना के बाद सड़क ज़ाम करने वाले लोगों के खिलाफ़ पुलिस ने केस दर्ज़ किया है. जिसके बाद ग्रामीण भागते फिर रहे हैं. दरअसल एक जनवरी को गोमिया-तेनुघाट मुख्य सड़क पर ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार तुलबुल निवासी आशीष तुरी की मौत हो गई थी. आसपास के ग्रामीणों ने मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसडीओ बेरमो, बीडीओ गोमिया, इंस्पेक्टर सहित कई थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. करीब सात घंटे तक मुख्य सड़क जाम रही. शाम को काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन के बयान पर गोमिया थाना में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि कुछ लोग नाजायज तरीके से मजमा लगाकर सड़क को जाम किया और खड़ी एक गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. जाम के कारण काफी लोगों को परेशानी हुई. साथ ही अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. गोमिया थाना कांड संख्या 01 भादवि की धारा 143, 186, 341, 342, 353, 427 और 504 के तहत प्रमुख रूप से समर उर्फ सावन कुमार, सूरज यादव, पवन करमाली, संजय रवानी उर्फ भालू, संतोष रवानी, बापी यादव, लटलु यादव, बालदेव यादव, आकाश रवानी, विजय करमाली, चंदन साव को नामजद व अज्ञात तीस लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
क्या था मामला
एक जनवरी को तुलबुल निवासी आशीष तुरी अपनी फुफेरी बहन को गोमिया रेलवे स्टेशन से छोड़कर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था. गोमिया चौधरी टोला के निकट जब वह पहुंचा तो उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी. जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रेलर हादसे के बाद तेजी से भाग निकला. इसके बाद आसपास के लोग और परिजनों ने सड़क जाम कर दी थी.
यह">https://lagatar.in/bokaro-chief-minister-will-attend-the-passing-out-parade-of-zap-4/">यह भी पढ़ें : बोकारो : जैप 4 के पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे मुख्यमंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment