Bermo : गोमिया में सरकारी राशन कालाबाजारी के आरोप में डीलर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल ग्राम की महिलाएं 19 फ़रवरी की रात सरकारी राशन लदे पिकअप वैन को देखकर तत्काल गोमिया बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकरी कपिल कुमार को इसकी सूचना दी. मामले की जानकारी पाते ही बीडीओ गोमिया पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. बीडीओ ने गोमिया थाना में मामले की लिखित शिकायत डीलर डोली रानी डे, वाहन चालक और मालिक के विरुद्ध दर्ज कराई है. बीडीओ कपिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि तुलबुल ग्राम की महिलाओं ने शनिवार की रात सरकारी राशन लदे पिकअप वैन के बारे में सूचना दी थी. ग्रामीणों की सूचना पर तुलबुल पहुंचने पर उस वैन को देखा गया. उस पर वाकई सरकारी राशन लदा था. मामले की छानबीन करने के बाद पिकअप वैन को गोमिया पुलिस के हवाले कर दिया गया. संबंधित डीलर के विरुद्ध सरकारी राशन कालाबाजारी के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=248948&action=edit">यह
भी पढ़ें : बोकारो : कारोबारियों को फूड लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी- एसडीओ [wpse_comments_template]
बेरमो : सरकारी राशन कालाबाजारी के आरोप में डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

Leave a Comment