Bermo: तेनुघाट जेल में विचाराधीन कैदी का इलाज के दौरान हुए मौत मामले पर जेल प्रशासन और चिकित्सक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि 8 अप्रैल को आईईएल थाना क्षेत्र के लटकुटा निवासी बंधु ठाकुर ने एसीजेएम कोर्ट में हत्या मामले में आत्मसमर्पण किया था. 8 दिन के बाद ही उसकी मौत हो गई. इस संबंध में मृतक के पुत्र टिंकू ठाकुर ने तेनुघाट ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वे और उनके परिजन गुरुवार को तेनुघाट उपकारा अपने पिता से मिलने गए थे. लेकिन जेल प्रशासन ने नियत समय पर नहीं आने के कारण मुलाकात नहीं करने दिया था. जेल प्रशासन ने बताया कि बंधु ठाकुर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसलिए अनुमंडलीय अस्पताल जाकर चिकित्सक से मिलकर अस्पताल में भर्ती करा लें. वे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और प्रभारी डॉक्टर शंभू कुमार से मिले. उन्होंने कहा कि शाम के समय यहां कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं रहता है. इसलिए यदि भर्ती कराना है तो उन्हें यहां से रेफर कर दिया जाएगा. आप सदर अस्पताल में जाकर इलाज करा सकते हैं. डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है. कल सुबह आकर मिलें. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम
मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की कहा कि शुक्रवार की सुबह अचानक उन्हें सूचना दी गई कि उनके पिता बंधु ठाकुर की मौत हो गई है. यह सूचना जेल प्रशासन द्वारा नहीं दी गई. इस संबंध में उनका कहना था कि इसके पहले भी एक विचाराधीन कैदी तालो मांझी इसी जेल में था. जेल प्रशासन और चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसकी भी मौत हो गयी थी. उन्होंने यह भी कहा कि इसी केस में वह भी 10 महीने से तेनुघाट जेल में हैं. इसलिए अच्छी तरह से जानते हैं कि जेल प्रशासन किस तरह से बंदियों के साथ व्यवहार करती है. उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके पिता की मौत जेल प्रशासन और अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण हुई है. इसी मामले में तेनुघाट पुलिस ने जेल प्रशासन और चिकित्सक के विरुद्ध 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-inaugurates-prime-ministers-museum-said-poor-can-also-become-pm-this-is-a-great-tradition-of-indian-democracy/">पीएम
मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, कहा, देश में गरीब भी बन सकता है पीएम, यह भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा है [wpse_comments_template]
बेरमो: बंदी की मौत पर जेल प्रशासन और चिकित्सक पर मामला दर्ज

Leave a Comment