Search

बेरमो : मुकेश किस्कू हत्याकांड में मिथिलेश सहित सात नक्सलियों पर मामला दर्ज

Bermo : बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्याकांड में इनामी नक्सली मिथिलेश समेत सात नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है. जिन नक्सलियों पर मामला दर्ज किया गया है उनके नाम ये है- दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़का दा, दीपक यादव उर्फ करू यादव उर्फ व्यास दा, विनोद मुंडा उर्फ चंदन, रामखेलावन गंझू, फूलचंद मांझी, कुंवर मांझी, सुकर गंझू. क्या है मामला चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के ढोरी गांव निवासी मुकेश किस्कू की 11 मार्च की रात नक्सलियों ने हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया. 14 मार्च को पुलिस ने जंगल से एक अज्ञात शव बरामद किया. नक्सलियों के डर से मृतक के परिजन समेत गांव वाले शव की पहचान करने सामने नहीं आए. मृतक के परिजनों के सामने नहीं आने पर चौकीदार ने शव की पहचान रूपलाल मांझी के पुत्र मुकेश किस्कू के रुप में की. पुलिस ने हत्याकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि शव मुकेश किस्कू की है. उसकी निर्मम हत्या नक्सलियों ने की. पुलिस ने सातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. लाइव लगातार इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. खबर में सविस्तार कहा गया था कि यह जघन्य हत्याकांड नक्सलियों की करतूत है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=269127&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो के दुर्गापुर गांव में नहीं मनाई जाती होली [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp