Search

बेरमो : सीसीएल सीएमडी ने बीएंडके व ढोरी क्षेत्र का किया निरीक्षण

दोनों एरिया के जीएम को कोयला उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश

Bermo : सीसीएल के सीएमडी सह कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी बी वोरा रेड्डी ने 14 सितंबर गुरुवार को ढोरी और बीएंडके एरिया का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने दोनों क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया. बीएंडके के जीएम एमके राव व ढोरी के जीएम एमके अग्रवाल से कोयला उत्पादन व डिस्पैच से संबंधित जानकारी ली और उत्पादन में तेजी लाते हुए लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. सीएमडी ने कहा कि पिछरी परियोजना को चालू करने की दिशा में पहल की जा रही है.  विस्थापितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. मौके पर बीएंडके एरिया के जीएम एमके राव, ढोरी एरिया के जीएम एमके अग्रवाल, अमलो के पीओ केआर सत्यार्थी, खास-ढोरी के पीओ रंजीत कुमार, कल्याणी के पीओ शैलेश प्रसाद, बोकारो परियोजना के पीओ अरविंद कुमार शर्मा, खासमहल-कोनार के पीओ कन्हैया शंकर गेवाल, कारो के पीओ सत्येंद्र कुमार, एरिया सेल ऑफिसर मनोज कुमार सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम उडके सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-read-3-news-together-including-the-death-of-a-girl-in-suspicious-circumstances-in-her-in-laws-house/">देवघर

: ससुराल में युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत समेत 3 खबरें एक साथ पढ़ें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp