रानी पोखर स्थित ठाकुर बांध में नहाने गये दो बच्चों की डूबकर मौत [caption id="attachment_36453" align="aligncenter" width="600"]
alt="सीसीएल के सीएमडी ने कथारा क्षेत्र की परियोजनाओं का किया निरीक्षण" width="600" height="400" /> सीसीएल के सीएमडी ने कथारा क्षेत्र की परियोजनाओं का किया निरीक्षण[/caption]
जारंगडीह कोलियरी की मुख्य समस्या ओबी निस्तारण
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा कि जारंगडीह कोलियरी की मुख्य समस्या ओबी निस्तारण की है. जिस पर सीसीएल काफी गंभीर है. ओबी निस्तारण का कार्य आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन था, लेकिन आउटसोर्सिंग इस मामले में असफल रहा. ऐसे में अब सीसीएल ओबी निस्तारण के कार्य के लिए जल्द ही जारंगडीह कोलियरी को 14 डंपर सहित अन्य मशीन संसाधन मुहैया कराएगी. जिस स्थान पर वर्तमान में उत्पादन का कार्य जारी है, वहां के कोयला फेस में फिलहाल चार वर्ष तक का कोयला स्टॉक मौजूद है. वहीं खदान को आगे चलाने के लिए सीसीएल प्रतिष्ठान 14 वर्ष के डीपीआर पर कार्य कर रही है. ताकि इसके शुरू होते ही प्रत्येक वर्ष लगभग 15 लाख टन कोयला का उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा किया जा सके. इस दौरान जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, क्षेत्रीय सर्वे अधिकारी कुमार राकेश चंद्रा क्षेत्रीय एक्सभेशन पदाधिकारी एसके सिन्हा, कोलियरी मैनेजर डीके सिन्हा, खान सुरक्षा पदाधिकारी केके झा, संतोष कुमार, सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सुंडी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-large-amount-of-liquor-recovered-from-pickup-van-in-satgawan-police-station-area/36433/">कोडरमा:सतगावां थाना क्षेत्र में पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद

Leave a Comment