Search

बेरमो : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने किया धरना-प्रदर्शन, 43 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा

Bermo : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी के द्वारा जीएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं सहित 43 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा. संघ के महामंत्री संजय चौधरी ने कहा कि ढोरी प्रबंधन के कामगारों के सुख-सुविधा के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है. क्षेत्र में भ्रष्टाचार हावी है, जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. कामगारों को जर्जर क्वार्टरों में जान जोखिम में डालकर रहने को विवश होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सीसीएल मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/dumka-decomposed-body-of-missing-student-recovered-from-hill/">दुमका

: लापता छात्र का सड़ा-गला शव पहाड़ी से बरामद

अधिकारी-ठेकेदार खुशहाल, मजदूर बेहाल- रविंद्र कुमार मिश्रा

सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सह यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि ढोरी एरिया में अधिकारी व ठेकेदार खुशहाल हैं तो मजदूर बेहाल हैं. मजदूरों को पीने के लिए स्वच्छ पानी तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है. कहा कि सीएसआर मद का लाभ मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. योजना के नाम पर राशि की बंदरबांट की जा रही है. विस्थापितों को छला जा रहा है. इस दौरान सीसीएल सीकेएस के अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल, सेफ्टी बोर्ड सदस्य आर. इग्नेश ने संबोघित किया. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप और संचालन सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. मौके पर विनय गुप्ता, अरुण सिंह, रामेश्वर मंडल, बुधन नोनिया, सुधीर सिंह, विनय पाठक, दिलीप मारिक,भाई प्रमोद सिंह, राजकुमार मंडल, अजय सिंह, बीरेन्द्र गुप्ता, राजेश पासवान, हीरालाल रविदास, प्रमोद कुमार गौतम, नुनुचंद महतो, फूलचंद किस्को, भुनेश्वर यादव, गब्बर सिंह, भादो बाउरी, प्रमोद सिंह, प्रेमलता, इंडिया देवी, सुमति देवी, लखी बाला देवी, अरविंद ठाकुर, सोमनाथ मिश्रा, प्रशांत मिश्रा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-fake-judge-arrested-from-the-capital-used-to-cheat-in-the-name-of-getting-job/">रांची:

राजधानी से फर्जी जज गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp