Search

बेरमो : मृत सीसीएल कर्मी के  बेटे को जीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

15 अगस्त को वाहन दुर्घटना में हो गई थी मौत
Bermo : सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के अमलो परियोजना में कार्यरत कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसके पुत्र को प्रबंधन ने नियुक्ति पत्र दे दिया है. बता दें कि फुसरो- डुमरी मुख्य मार्ग अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के अमलो पीओ कार्यालय के समीप हाईवा की चपेट में आने से 15 अगस्त को सीसीएल कर्मी घसिया लाल राम 46 वर्ष की मौत हो गई थी. वह बाइक से फुसरो से मकोली नीचे घौडा स्थित अपने आवास लौट रहा था कि चपरी की ओर से आ रही एक हाईवा ने बाइक में धक्का मार दिया था. इस हादसे में उसकी मौत के बाद लोगों ने मकोली मोड को सड़क जाम कर दिया था. बाद में पुलिस ने जाम हटा दिया. दूसरी ओर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह,  बीएमएस नेता रविंद्र कुमार मिश्रा व भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की.

ढोरी जीएम ने विधवा को सौंपा 75 हजार का चेक

16 अगस्त को परिजनों की सहमति पर ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने मृतक के छोटे पुत्र अजय कुमार को नियुक्ति पत्र दिया. सीसीएल प्रबंधन ने मृतक के पत्नी को तत्काल 75 हजार रूपये का चेक भी प्रदान किया. मौके एसओपी प्रतुल कुमार, कार्मिक प्रबंधक ए के मिश्रा सहित श्रमिक नेता गिरजा शंकर पांडेय, हरेंद्र सिंह, आर उनेश, विनय कुमार सिंह, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, जवाहरलाल यादव, छेदी नोनिया, विकास सिंह, मुरारी सिंह, प्रदीप सिंह, अविनाश सिंह, महफूज आलम, घीरज पांडेय, बैजनाथ महतो, कुंज बिहारी प्रसाद, मनोज ठाकुर, कैलाश ठाकुर आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=731318&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो : यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता आशा किरण बारला का जोरदार स्वागत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp