पूर्व विधायक ने की शैक्षणिक कार्याेंं की सराहना Bermo : होसिर उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय कुमार की सेवानिवृति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह मौजूद थे. श्री कुमार को शॉल ओढाकर व उपहार देकर विदाई दी गई. मौके पर पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति किसी सेवा में जाता है, उसे एक दिन कार्य से मुक्त होना पडता है. लेकिन सेवा के दिनों में जो कार्य इमानादारी से स्कूल में दिया है वह हमेशा याद किया जाएगा. कार्यक्रम में मुखिया सावित्री देवी, आमंत्रित सदस्य अजीत सहाय, भगवान दास, प्रो धनजंय रविदास, शिक्षक दानवीर राम, हसमत अंसारी, कल्याणी कुमारी, पंचम लाल विनाद कुमार, हारूण असांरी, प्रीतक प्रसाद, बेबी कुमारी आदि मौजूद थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=734720&action=edit">यह
भी पढ़ें: बेरमो : महिला का सड़ा-गला शव आवास में मिला [wpse_comments_template]
बेरमो : सहायक शिक्षक को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

Leave a Comment