Search

बेरमो : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के छात्र चंदन ने निकाला मेडिकल प्रवेश परीक्षा

Bermo :  होनहार बिरवान के होत, चिकने पात.  इस कहावत को सच कर दिखाया है उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के चंदन कुमार ने. बेरमो अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी अंतर्गत बड़की चिदरी गांव निवासी तारकेश्वर साव के पुत्र चंदन मंडल ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 की परीक्षा पास की है. आल इंडिया रैंक 1686 है. चंदन के नतीजे आने के बाद परिवार में जहां खुशी का माहौल है, वहीं गांव के आसपास के लोगों ने उन्हें बधाई दी है. इस संबंध में चंदन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा उन्होंने गांव से ही ली. इसके बाद मैट्रिक और इंटर हजारीबाग से किया. उन्होंने मैट्रिक के परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद में इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग में ही पढाई की. इसके बाद मेडिकल के तैयारी में जुट गया. उन्होंने कहा कि वह मेंटर स्टडी सेंटर में सेल्फ स्टडी से इस मुकाम को हासिल किया है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब 10 से 12 घंटे वह पढ़ाई करता था. यह पहला ही प्रयास है, जिसमें उन्हें सफलता मिल गई. उन्होंने बताया कि उसका एक छोटा भाई कुंदन है, वह अभी इलेवन में है. वह भी मेडिकल की तैयारी में है. वहीं पिता तारकेश्वर साव ने बताया कि चंदन शुरू से पढ़ने में तेज था. हमेशा पढ़ाई पर ध्यान देता था. उन्होंने बताया कि खुद का छोटा व्यवसाय हैं और पत्नी गृहणी है. उनका एक बड़ी बेटी है वह भी मेडिकल की तैयारी कर रही थी, उसी बीच उसकी शादी हो गई है. चंदन ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता सहित मेंटर को श्रेय दिया है. इसे भी पढ़ें–जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-ryots-rally-against-notice-to-vacate-railway-land/">जामताड़ा

: रेलवे जमीन खाली करने की नोटिस के खिलाफ रैयत गोलबंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp