Search

बेरमो: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुखिया शोभा देवी को किया गया सम्मानित

Bermo: बोकारो समाहरणालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गोमिया प्रखंड अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी को स्वच्छता अभियान में सबसे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बोकारो उपायुक्त द्कार्यालय में यह पुरस्कार पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता द्वारा दिया गया. सम्मान पाकर शोभा देवी ने कहा कि आज के दिन यह पुरस्कार महिलाओं के लिए समर्पित है. वैसे शोभा देवी ऐपवा बोकारो जिला कमिटी के जिला अध्यक्ष भी हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा बोकारो जिला कमिटी के जिला अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि, 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. आज के दिन महिलाओं के अधिकार के लिए याद किया जाता है. इसे भी पढ़ें- चाहे">https://lagatar.in/regardless-of-what-happens-the-deputy-commissioner-of-hazaribagh-will-not-take-suo-motu-cognizance/35210/">चाहे

कुछ हो जाये हजारीबाग के उपायुक्त स्वत: संज्ञान नहीं लेंगे ! [caption id="attachment_35299" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-08-at-21.03.00-1.jpg"

alt="उपायुक्त कार्यालय में मुखिया शोभा देवी सम्मानित" width="600" height="400" /> उपायुक्त कार्यालय में मुखिया शोभा देवी सम्मानित[/caption]

पूर्व विधायक बबीता देवी ने दी बधाई

लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ के मेडिटेशन हॉल में महिला समिति ललपनिया द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल हुईं. उन्होंने समारोह का उद्घाटन करते हुए महिलाओं को इस अवसर पर बधाई दी और कहा कि, आज महिलाएं स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बन रही हैं. हर क्षेत्र में सफलता की बुलंदियों तक पहुंच रही हैं. यह समाज के संतुलित विकास का परिचायक है. कहा कि अभी आगे भी महिलाओं को इसी तरह और कर्मठता के साथ आगे बढ़ना है. इसके पहले समिति ने लोटा पानी से माननीय का पारंपरिक स्वागत किया. समारोह के अंत में महिलाओं के साथ पारंपरिक सामूहिक नृत्य में शामिल हुईं और मांदर की थाप पर थिरकीं. इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-police-caught-a-large-consignment-of-illegal-liquor-during-vehicle-checking-two-smugglers-arrested/35262/">पलामू:

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार

गोमिया के बड़की सीधाबारा में कार्यक्रम

इसी प्रकार माहेर संस्था की ओर से गोमिया के आईईएल फुटबॉल मैदान में महिला दिवस मनाया गया. यहां भी संस्था के तारामणि देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि के रुप में गोमिया के पूर्व विधायक बबिता देवी उपस्थित थीं. वहीं इस दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में ब्रोनी दीदी, शोभा दीदी, नीरा दीदी का अहम भूमिका रही. तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान माहेर संस्था के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्राओं के बीच मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-meeting-organized-under-education-vision-2023/35276/">धनबाद:

एजुकेशन विजन 2023 के तहत बैठक का आयोजन https://www.youtube.com/watch?v=IF65u1R_l18

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp