: 23 को महालक्ष्मी रथ पहुंचेगी, होगा भव्य स्वागत
डोभा में डूबने से मौत पर 4 लाख का मुआवजा- सीओ
जानकारी मिलने पर वार्ड सदस्य बाबूदास मांझी ने 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को फोन किया तो चालक ने रोड़ खराब होने की बात कह वहाँ जाने से इंकार कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि ईलाज के अभाव में बच्चे की मौत हो गई. मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस के नहीं आने से ईलाज के अभाव में बच्चे की मौत हुई है. सड़क खराब होने की बात कहकर चालक ने अपना पल्ला झाड़ दिया, जो काफी गंभीर मामला है. उन्होंने उपायुक्त से इसकी जाँच कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि बच्चे की मौत डोभा या तालाब में डुबने से हुई यह जांच का विषय है. डोभा में डुबने से मौत हुई है तो सरकार के प्रावधान के अनुसार चार लाख मुआवजा उसके परिवार को मिलेगा. इसे भी पढ़ें–जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-oil-tanker-hit-auto-driver-injured/">जादूगोड़ा: तेल टैंकर ने ऑटो चालक को मारी टक्कर, घायल [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment