Bermo (Bokaro) : मणिपुर में शांति बहाली को लेकर गोमिया के ईसाई मिशनरियों ने 3 जुलाई की शाम को कैंडल मार्च निकाला. यह कैंडल मार्च गोमिया प्रखंड के आईइएल खम्हरा से शुरू हुई जो मूनलाइट, झटका मोड़ होते हुए गोमिया अंबेडकर चौक पहुंची और यहां से फिर वापस लौट गई. करीब चार-पांच सौ की संख्या में लोगों ने तख्ती लिए शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाला और मणिपुर में अशांति रोकने की मांग की. जुलूस में कई लोगों के हाथों में तख्तियां लगी हुई थी जिसमें लिखा था कि मणिपुर में दंगा जल्द बंद हो. शीघ्र ही शांति बहाल की जाए. वहां चर्चों पर हो रहे हमले पर रोक लगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=687139&action=edit">यह
भी पढ़ें: बोकारो : कसमार प्रखंड के 13 गांवों के रैयतों को मिला मुआवजा का नोटिस [wpse_comments_template]
बेरमो : मणिपुर में शान्ति बहाली को ईसाई मिशनरी ने निकाला मौन जुलूस

Leave a Comment