Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलनगर में CISF और बेरमो थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 12 टन अवैध कोयला बरामद किया. छापेमारी के क्रम सभी कोयला चोर भागने में सफल रहे. सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके ने कहा कि कोयला चोरों को चिह्नित कर उस पर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी. छापेमारी मे एएसआई श्रीनिवास शर्मा, बीके मंडल, एसआई रवि पासवान, उमा शंकर महतो, अनाम वारिश, मानिक दिगार और भोला मिश्रा सहित कई कर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें- हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो
मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप [wpse_comments_template]
बेरमो: CISF ने मारा छापा, 12 टन कोयला जब्त

Leave a Comment