Bermo: केंद्रीय श्रमिक संगठन सीटू ने बेरमो कोयलांचल के बीएंडके एरिया कमेटी की बैठक की. मनसा मंदिर में हुई बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड मनोज कुमार पासवान ने की. बैठक में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विनिवेश नीति की विरोध किया गया. बैठक में 22 जून से 15 जुलाई तक धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. इसके पहले एनसीओए के सहायक महामंत्री भागीरथ शर्मा ने 3 और 4 जून को हुए रांची में एआइसीडब्ल्यूए बैठक की रिपोर्टिंग की. बैठक में क्षेत्रीय सचिव विजय भोई ने संगठन के विस्तार का प्रस्ताव लाया. बैठक में CITU पदाधिकारियों द्वारा जेबीसीसीआई का समझौता जल्द लागू करने और न्यूनतम गारंटी 3 परसेंट का प्रस्ताव देकर कोयला कर्मियों का अपमान करना बंद करने की बात कही गयी. साथ ही सेवानिवृत और मृत कर्मियों का आवास जमा लिए बिना ग्रेजुएटी का भुगतान करने पर बल दिया गया. बैठक में निर्णय हुआ कि आगामी 22 जून को बोकारो कोलियरी, 24 जून को करगली और 6 जुलाई को खासमहाल में प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं आगामी 15 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय करगली में धरना का कार्यक्रम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- अमेरिका">https://lagatar.in/khadi-board-sponsored-5-hockey-players-going-to-america/">अमेरिका
जाने वाली 5 महिला हॉकी खिलाड़ियों को खादी बोर्ड ने किया स्पॉन्सर मौके पर सीटू की सदस्यता ग्रहण करने वाले आलोक रंजन अकेला, मनोरमा देवी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, नवनिर्वाचित सीटू के कारों सचिव पंकज कुमार महतो और अध्यक्ष कुणाल कुमार को सम्मानित किया गया. बैठक में केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को देश हित में वापस लेने की मांग की गई. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिन्हा, पंकज कुमार महतो, कुणाल कुमार, केशव मंडल, सुरेश कुमार, शिव शंकर तांती, तपन गोस्वामी, अरुण सेनगुप्ता, वरुण कुमार और ललन राम मौजूद थे. इसके अलावा सीतांबर कुमार, मनोज शर्मा, अनिल कौल, कमलेश कुमार गुप्ता, समीर सेन गुप्ता, रेनू दास, प्रदीप महतो, विकास महतो, मोनी देवी, निर्मला स्वाईं, मीना देवी और मनोरमा देवी मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें- चीफ">https://lagatar.in/high-courts-comment-on-chief-engineer-birendra-ram-you-are-not-fit-for-this-post-why-not-send-you-to-jail/">चीफ
इंजीनियर बीरेंद्र राम पर हाईकोर्ट की टिप्पणी : आप इस पद के लायक नहीं, क्यों न आपको जेल भेज दिया जाए ? [wpse_comments_template]
बेरमो: CITU ने की बैठक, 22 जून से धरना का निर्णय

Leave a Comment