Search

बेरमो: CCL के बीएंडके एरिया में चला स्वच्छता अभियान

Bermo: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सीसीएल के बीएंडके एरिया स्वच्छता अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत करगली-चलकरी में बने अटल सेतु पुल पर सफाई अभियान चलाया गया. इस अभियान में एरिया के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर जीएम कोटेश्वर राव ने कहा कि स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखना है. साथ ही व्यक्तिगत जीवन में भी साफ-सफाई के प्रति जागरुक रहना है. उन्होंने कहा कि पुल पर से कूड़ा-कचरा हटाकर सफाई में कर्मचारियों और अधिकारियों का भाग लेना प्रशंसनीय है. कहा कि स्वच्छता अभियान को जारी रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है. हमें अपने आसपास स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प लेने की जरूरत है. स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना गांधी जी ने की थी. कहा कि हमारा कर्तव्य है कि सीसीएल में कार्य करते हुए स्वच्छता को अंगीकार कर देश की सेवा करें. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/presidential-candidate-draupadi-murmu-meets-modi-and-shah/">मोदी

और शाह से मिलीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू
जीएम कोटेश्वर राव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ कामकाजी परिवेश को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने में सीसीएल हमेशा अग्रणी रहा है. साथ ही आगे भी रहेगा. मौके पर राजीव कुमार सिंह (पीओ-खासमहल), प्रवीण कुमार (स्टाफ ऑफिसर-एक्सकैवशन), सत्यार्थी कुमार (स्टाफ ऑफिसर- पीएंडपी), शम्भू कुमार झा (स्टाफ ऑफिसर- सेफ्टी), ज्ञानेन्दू दुबे (एरिया फाइनेंस मैनेजर), सजल कुमार भारतीय (एरिया मेडिकल ऑफिसर), सीएसआर ऑफिसर निखिल अखौरी, पीओ विश्वास वत्स, पीओ प्रेक्षा मिश्रा और श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-deputy-speaker-said-doubts-on-34-names-of-eknath-shinde-mlas-will-have-to-be-called-in-front-decision-will-be-taken-in-a-day-or-two/">महाराष्‍ट्र

संकट : डेप्युटी स्‍पीकर ने कहा, एकनाथ शिंदे के 34 नामों पर संशय, विधायकों को सामने बुलाना पड़ेगा, एक दो दिन में फैसला हो जायेगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp