Search

बेरमो : सीसीएल के सीएमडी से मिले कोयला व्यवसायी, ई-ऑक्शन में पर्याप्त कोयला उपलब्ध कराने की मांग की

Bermo : बेरमो कोयलांचल के कोयला व्यवसायी आज सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से मिले. कोयला व्यवसायियों ने सीएमडी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सीएमडी से मिलने के बाद व्यवसायी निर्देशक तकनीकी, जीएम सेल्स, सतर्कता विभाग से भी मिले और अपनी मांगों को रखा. मौके पर कोयला व्यवसाई राजेश गोयल, सुनील सिंह, अभय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. (बोकारो">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/bokaro/">बोकारो

की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

कोयला उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं हो रहा उठाव

बता दें कि सीसीएल के ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के सभी परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला उठाव होता है. लेकिन इन दिनों ऑक्शन के अनुपात में कोयला उपलब्ध नहीं रहने के कारण कोयला का उठाव नहीं हो पा रहा है. कोयला व्यवसायियों का कहना है कि कोयला नहीं मिलने के कारण कोयला का उठाव नहीं होता है. दूसरी तरफ डीओ होल्डर को उठाव नहीं होने वाले कोयले की पैसे भी तुरंत नहीं मिलते हैं. हालांकि सीसीएल प्रबंधन इस दिशा में काम कर रही है. ताकि रकम की वापसी तुरंत हो सके. इसे भी पढ़े : गोपाल">https://lagatar.in/gopal-modi-again-in-controversy-complaining-about-commercial-use-of-parking-corporation-silent/">गोपाल

मोदी फिर विवादों में, पार्किंग का कमर्शियल यूज किये जाने की शिकायत, निगम चुप

ऑक्शन के हिसाब से लोकल सेल में कोयला उपलब्ध कराये प्रबंधन

व्यवसायियों ने कहा कि प्रबंधन ऑक्शन के हिसाब से लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराये. ताकि कोयला से जुड़े सभी तरह के व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने सीएमडी से मिलकर कहा कि ई-ऑक्सन से कोयले का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होता है.

कोयला व्यवसायी की मांगों को पूरी करने की कही बात

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने कोयला व्यवसायी की मांगों को पूरी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध होगा. साथ ही कोयला व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-the-orders-of-dse-only-34-private-schools-have-submitted-fee-structure-audit-report/">धनबाद

: डीएसई के आदेश पर सिर्फ 34  निजी स्कूलों ने जमा की फीस स्ट्रक्चर ऑडिट रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp