Search

बेरमो: महुआटांड पुलिस ने कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त किया, मामला दर्ज

Bermo : अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो स्थित पालू जंगल से पुलिस ने मंगलवार को एक टैक्टर सहित अवैध रूप से लदा कोयला जब्त किया है. पुलिस ने इस बावत ट्रैक्टर चालक तथा गाड़ी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गोपो स्थित पालू जंगल से कुछ लोग अवैध रूप से कोयला लोड कर ले जाने की फिराक है. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-organizing-janata-darbar-in-the-deputy-commissioners-office-instructions-for-resolving-the-problems-given/">मेदिनीनगर

: उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, दिये समस्याओं के निराकरण का निर्देश इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने सूचना वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस गोपो जंगल से अवैध रूप से कोयला लदे एक ट्रैक्टर को जब्त की. थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को देख ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला. छापेमारी में थाने के पुअनि आनंद करमाली, अखिलेश कुमार, मो मुख्तार अंसारी सहित पुलिस बल शामिल था.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp