Search

बेरमो : कोयला चोरी पर लगेगा अंकुश, एसपी ने की बैठक

Bermo : कोयला चोरी रोकने को लेकर 1 फरवरी को करगली रेस्ट हाउस में बोकारो एसपी चंदन झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में एसपी ने कहा कि कोयले की चोरी नहीं होने दी जाएगी. सीआईएसएफ और सीसीएल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बेरमो कोयलांचल में 21 पुलिस स्टेशन पर एक एसडीपीओ तैनात हैं. इतने बड़े क्षेत्र में एक एसडीपीओ की तैनाती से काम में समस्या आती है. इसलिए स्थानीय थाना प्रभारी अपने-अपने कमांड क्षेत्र में सामंजस्य बनाकर चोरी और अपराध रोकें. बैठक में समन्वय स्थापित कर कोयला चोरी रोकने पर चर्चा सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट जयशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएंडके और ढ़ोरी एरिया में सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को है. सीआईएसएफ जवानों को चेकपोस्ट, स्टोर, पीओ और जीएम के आवास में लगाया गया है. जारंगडीह रेलवे साइडिंग में सीआईएसएफ की तैनाती की जाएगी, इसके लिए वरीय अधिकारियों से बातचीत चल रही है. बैठक में कथारा जीएम एमके पंजाबी ने 50 होमगार्ड सहित आर्मी जवान की मांग रखी. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस, सीसीएल और सीआईएसएफ के बीच समन्वय स्थापित कर कोयला चोरी रोकने का निर्णय लिया गया. खनन स्थल पर कोयला लोडेड ट्रक का वजन करने और नियमित जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अवैध कोल माइनिंग और अवैध कोल ट्रांसपोर्टेशन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई. कोयला चोरी रोकने के लिए कार्य योजना बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, बीएंडके जीएम एमके राव, ढ़ोरी जीएम एमके अग्रवाल, कथारा जीएम एमके पंजाबी समेत चंद्रपुरा, बेरमो, गांधीनगर, पेटरवार, बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी, बीएंडके एसओपी राजीव कुमार, ढ़ोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, बीएंडके क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी मनोरंजन सिंह, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=233061&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : हाईटेक होगा सरकारी स्कूल, 231 चुनिंदा स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp