Search

बेरमो : कोयला व्यापारियों ने गैरकानूनी लोकल कमिटी का किया विरोध

Bermo : स्थानीय कोयला व्यवसायियों ने फुसरो में बैठक कर सीसीएल कारो और कोनार परियोजना में संचालित गैरकानूनी लोकल कमेटी का विरोध किया है. बैठक में व्यापारियों ने कहा कि लोकल कमेटी की धांधली से स्थानीय कोयला व्यवसायी परेशान हैं. व्यापारियों ने एकजुट होकर इस कमेटी का विरोध किया है. व्यापारियों ने सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. बैठक में कोयला व्यवसायियों ने कहा कि जनवरी माह में कोयला बिडिंग कर एसपीओ ई-ऑक्शन के माध्यम कोयला खरीद की, जिसका सेल ऑर्डर बीएंडके एरिया सेल ऑफिस में जमा किया जा चुका है. कारो एवं कोनार परियोजना में लोकल ट्रक मालिकों ने एक किलोमीटर के दायरे में अपनी सुविधा के लिए गैर कानूनी कमेटी बनाई है. वे भय दिखाकर डीओ होल्डर से न्यूनतम दर पर कोयला खरीदना चाहते हैं. बैठक में व्यापारियों ने प्रबंधन एवं प्रशासन से तत्काल दोनों जगहों में रोड सेल स्पॉट ई ऑक्शन बंद करने की मांग की, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे. व्यापारी इस संबंध में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बेरमो विधायक अनूप सिंह को रोड सेल की स्थिति से पूर्व में अवगत करा चुके हैं. बैठक में कोयला व्यवसायी अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद खुर्शीद आलम, अश्विनी मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, वरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=252483&action=edit">यह

भी पढें : बोकारो : भाजयुमो ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp