Search

बेरमो: कोलियरी कर्मचारी संघ की बैठक, 8 सूत्री मांगों पर चर्चा

Bermo: भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर कोलियरी कर्मचारी संघ ने पीट मीटिंग की. संघ ने सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना के आउटसोर्सिंग पेच में 8 सूत्री मांग को लेकर मीटिंग की. पीट मिटिंग की अध्यक्षता टिकैत महतो ने की. मीटिंग में कहा गया कि इस तरह का अभियान 15 से 19 सितंबर तक पूरे क्षेत्र में चलाया जाएगा. इसमें असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के सवाल पर मजदूरों को मिलने वाली मांग के संबंध में विस्तार से कहा गया. अध्यक्ष ने कहा कि फार्म D में हाजरी काम की समयावधि आठ घंटे होने चाहिए, सात दिन डयूटी पर एक दिन साप्ताहिक छुट्टी, EPF की जगह CMPF में जमा होनी चाहिए, मेडिकल सुविधा, दुर्गा पूजा में 10 हजार रुपया बोनस मिलना चाहिए और हाजरी कंपनी पीट पर होना चाहिए. इस गेट मीटिंग का संचालन कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव कथारा राज कुमार मंडल ने किया. मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री आर इगनेश, रामेश्वर कुमार मंडल, पीडी वर्मन, चंदेश्वर चौहान, मिथलेश कुमार, जगजीवन और जगदीश लोहार मौजूद थे. कर्मचारी संघ की मुख्य मांगें- -सीसीएल में कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को HPC.(High Power Committee) की अनुशंसा के तहत वेतन का भुगतान हो. -कार्यरत ठेका मजदूरों से 8 घंटे अधिकतम काम लिया जाए. -कार्यरत ठेका मजदूरों का फार्म ए में एंट्री किया जाय. -उनके वेतन से EPF की जगह CMPF में कटौती की जाय. -उनका अटेंडेंस बायोमेट्रिक से हो. -ठेका मजदूरों को PLR के तहत न्यूनतम दस हजार बोनस के तहत भुगतान किया जाय. -कार्यरत ठेका मजदूरों व उनके परिजनों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाय. -खदान में चलने वाले छोटे वाहन चालकों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दिया जाय. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-samarkand-will-attend-sco-summit/">पीएम

मोदी पहुंचे समरकंद, SCO शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp